एक बार फिर नीतीश कुमार अपने बयान को लेकर चर्चा में है। गौरतलब है की लोकसभा चुनाव से पहले भी नीतीश कुमार का एक बयान ऐसे ही वायरल हुआ था जिसमे वह आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए दिखाई दिए थे। इसी तरह से आज एक बार फिर वह चर्चा में है और इसको लेकर पूरा विपक्ष उनपर हमलावर है। इस बार राजद विधायक रेखा देवी की बात का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा की महिला हो क्या तुम जानती नहीं हो? इसी बात पर विधानसभा परिसर में हो-हल्ला शुरू हो गया। रेखा देवी की बात पर नीतीश कुमार इतना भड़क गए की उन्होंने महिला नेताओं के बढ़ावे को लेकर बयान दे दिया।
क्या कहा नीतीश कुमार ने?
राष्ट्रीय जनता दल पार्टी की विधायक रेखा पासवान की बात का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “अरे महिला हो जानती नहीं हो? अरे बोल रही है, कहाँ से आते तुम? इन लोगों ने (राष्ट्रीय जनता दल) कोई महिला को आगे बढ़ाया था? हमने 2005 के बाद महिलाओ को आगे बढ़ाया और बोल रही हो? इसीलिए हम कह रहे हैं चुपचाप सुनो। सुनोगे नहीं? हम तो सुनाएंगे और अगर नहीं सुनियेगा तो आपकी गलती है।” महिलाओं को सामूहिक रूप से बढ़ाने को लेकर कही गई बात पर नीतीश कुमार का विरोध किया जाने लगा।
इससे पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
गौरतलब है की नीतीश कुमार अपने बयान की वजह से चर्चा में रहने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला हुआ था जब विधानसभा परिसर में महिलाओं की शिक्षा को लेकर वह बयान दे रहे थे जिसके बाद उन्होंने आबादी घटाने वाले मुद्दे पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इस बयान का भी वीडियो खूब वायरल हुआ था जो आपको सॉशल मीडिया पर मिल जाएगा। उस दौरान वह राजद के साथ गठबंधन में थे और बीजेपी ने उनके दिए हुए आपत्तिजनक बयान को लेकर खूब आलोचना की थी जबकि राजद ने इस बयान पर कोई प्रतिक्रया नहीं दी थी। वहीं आज के उनके विवादित बयान के दौरान राजद विपक्ष में बैठा है और बीजेपी उनके साथ कुर्सी संभाले हुए दिखाई दे रही है। इन सबके बीच नीतीश कुमार चर्चा में बने हुए हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अपने बयान की वजह से चर्चा में रहने लगे हैं। दूसरे पार्टी के नेताओं का कहना है की उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। कांग्रेस की नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने उनकी वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा की इतनी घटिया बात और महिलाओ के प्रति इतनी छोटी सोच पर शर्म नहीं आती? बीजेपी और महिला आयोग को घेरते हुए सुप्रिया ने कहा की उन्हें सांप सूंघ गया होगा।