Home National ‘कहिए तब आपका पैर छूते हैं’ – नीतीश कुमार, तेजस्वी ने घेरा

‘कहिए तब आपका पैर छूते हैं’ – नीतीश कुमार, तेजस्वी ने घेरा

38
0

बिहार से एक वीडियो आ रही है जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंजीनियर साहब के पैर छूने के लिए आगे बढ़ते हैं। बिहार की राजनीति में हमेशा कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जो देश की बड़ी खबर बन जाती है। ऐसे ही आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी वायरल हो रही है जिसमे नीतीश कुमार एक सभा के दौरान इंजीनियर को कहते है की आपका पैर छूते हैं, रुकिए। दरअसल काम को लेकर नीतीश कुमार थोड़े बिफर गए जिसको लेकर वह वहाँ मौजूद अधिकारियों से कहते हैं की हाथ जोड़के कहते हैं मेरा बात काहे नहीं मानते। कहिये तो आपका पैर छुएं? इस तरह की वीडियो वायरल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ये वीडियो सोशल मीडिया X पर शेयर की है।

क्या पोस्ट किया तेजस्वी ने?

पूर्व उपमुख्यमंत्री व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पोस्ट करते हुए लिखा की इतना बेबस, लाचार, अमान्य, असहाय और मजबूर मुख्यमंत्री ही कोई होगा जो BDO SDO थानेदार से लेकर वरीय अधिकारियों और यहां तक की संवेदक के निजी कर्मचारी के सामने बात-बात पर हाथ जोड़ने और पैर पड़ने की बात करता हो। बिहार में बढ़ते अपराध, बेलगाम भ्रष्टाचार, पलायन एवं प्रशासनिक अराजकता का मुख्य कारण यह है की एक कर्मचारी तक मुख्यमंत्री को नहीं सुनता। हालांकि इसमें कर्मचारियों और अधिकारियों का भी दोष नहीं है।

आगे तेजस्वी ने लिखा की जब शासन में विश्वास ख़त्म हो जाए और शासक में आत्मविश्वास न रहे तब उसे सिद्धांत, जमीर और विचार किनारे रख ऊपर से लेकर नीचे तक बात-बात पर ऐसे ही पैर पड़ना पड़ता है। हालांकि हमें कुर्सी की नहीं बल्कि बिहार के 14 करोड़ बिहारवासियों के वर्त्तमान और भविष्य की चिंता है।

तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में और भी कई बातें लिखी जो आप पढ़ सकते हैं। इसके अलावा नीतीश कुमार की वायरल वीडियो में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो किसी सभा के दौरान ली गई है जिसमे नीतीश कुमार अपने अधिकारियों को निर्देश देते हुए थोड़े बिखर गए और उन्हें हाथ जोड़ने और पैर पड़ने की बात कहने लगे। इसी बात को लेकर विपक्ष उनपर आक्रामक हो गया है। हालांकि इससे पहले भी नीतीश कुमार ने ऐसे ही विधानसभा में भाषण के दौरान गलत शब्दों का चुनाव कर लिया था जिसके कारण पुरे देश भर में उनकी किरकिरी हुई थी। उस समय भाजपा विपक्ष में थी और वह राजद के साथ गठबंधन में थे। आज भाजपा गठबंधन में है और राष्ट्रीय जनता दल विपक्ष में खड़ा है। किन्तु मुख्यमंत्री वही नीतीश कुमार हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी उनकी यही मंशा होगी की वह बिहार में वापसी करें।

Image Source – Google

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here