मशहूर उद्योगपति और दुनिया के बड़े रईसों में गिने जाने वाले अनिल अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की चर्चा देश और पूरी दुनिया में हो रही है। दूसरी तरफ देश के नेता इनके बेटे की शादी में होने वाले खर्चे को लेकर कोस भी रहे हैं वहीं इन सब मे मज़ेदार बात यह मालुम हो रही है की इंडिया गठबंधन के पार्टी के एक नेता के बेटे ने उसी अंबानी के बेटे की शादी में ठुमके लगाए और वो भी पिछली पंक्ति में। शिव सेना पार्टी के मुखिया और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे ने अंबानी के बेटे की शादी में ठुमके लगाए और उसी बात पर विवाद छिड़ गया।
गौरतलब है की अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का समारोह चल रहा है और शादी अगली 12 जुलाई मुंबई में होगी। प्री-वेडिंग से लेकर संगीत और अब होने वाली शादी में खुलकर खर्चे भी किये गए हैं। समारोह इतना लंबा होता जा रहा है की देश भर में इस बात की चर्चा हो रही है की इतना खर्च क्यों? गौरतलब है की विपक्षी पार्टियां आये दिन पीएम मोदी को घेरने के लिए अंबानी जैसे उद्योगपति पर हमले करती रहती है और इन सबमे सबसे आगे इंडिया गठबंधन के नेताओं का नाम आता है। उसी इंडिया गठबंधन में महाराष्ट्र की पार्टी शिव सेना भी है जो पीएम मोदी पर अक्सर आक्रामक होती है और अमीरों की सरकार बताकर उन्हें घेरने का प्रयास करती है। लेकिन उसी शिव सेना पार्टी के सबसे बड़े नेता का बेटा अंबानी के बेटे की शादी में नाचता हुआ दिखाई देता है।
उद्धव ठाकरे के बेटे के नाचने वाली वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित किया जा रहा है। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल भी हो गया और इसको लेकर लोग अपनी राय भी व्यक्त कर रहे हैं। ज़ाहिर है इस वीडियो के माध्यम से आम जनता के बीच किस तरह का सन्देश जाएगा। जो नेता कल तक जिनको कोस रहे थे की वह गरीबों का खून चूस रहे हैं और खुलकर खर्चे कर रहे हैं, आज उन्ही के गठबंधन के लोग उनकी पार्टी में जाकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। पूर्णिया से जीतकर आये पप्पू यादव उर्फ़ राजेश रंजन भी अंबानी के बेटे की शादी को लेकर सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट किया जिसमे उन्होंने लिखा की अंबानी ने अरबों रुपये खर्च कर के बेटे की शादी का भौंडा प्रदर्शन किया। लेकिन इस पर कोई नेता, आध्यात्मिक गुरु या कोई बुद्धिजीवी नहीं बोल रहा। आम लोगों का खून चूस कर और लूट कर, लूटी हुई संपदा से नंगा नाच किया जा रहा है।
पप्पू यादव भी इंडिया गठबंधन के ही नेता है। ऐसे में एक नेता जो उन्हें कोस रहे हैं वहीं दुसरा नेता उस शादी में जश्न मनाते दिखाई दे रहा है, थोड़ा विरोधाभासी प्रतीत होता है। ऐसे में पप्पू यादव का बयान बस एक प्रपंच भर मालुम होता है। हालांकि इंडिया गठबंधन के अंदर भी कई पार्टी और नेता हैं जिनके विचार आपस में नहीं मिलते हैं। उद्धव ठाकरे के बेटे की वीडियो वायरल होने के बाद मशहूर पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा है,”इंडी गठबंधन दिन रात अंबानी अडानी को गाली देता है। अब अंबानी ने गठबंधन के एक बड़े नेता के बेटे को अपने बेटे की शादी में एक्स्ट्रा की तरह पिछली पंक्ति में खड़ा करके नचवा दिया।”
अब देखना है की शिव सेना के मुखिया इस बारे में क्या बयान देते हैं। इंडिया गठबंधन से भी प्रतिक्रया आने की उम्मीद है क्योंकि जिस तरह से वीडियो वायरल हुई है ऐसे में प्रतिक्रया देना स्वाभाविक हो जाता है।
Image Source – Google