आज के इस मशीनी युग में रोबोट का प्रचलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। छोटे-बड़े हर काम के लिए अब रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। चाहे वह होटल हो या फिर कोई दफ्तर, सभी जगह इन्हे शामिल करने की कवायद तेज़ी से बढ़ रही है। इसी रोबोट से संबंधित ऐसी खबर आई है जो आपको आश्चर्यचकित कर देगी। दक्षिण कोरिया में एक रोबोट वहाँ के नगर निगम में कार्यरत था और पुरे 9 घंटे की ड्यूटी उसे देनी होती थी। लेकिन बढ़ते काम के कारण उस रोबोट ने सीढ़ियों से कूदकर ख़ुदकुशी कर ली। रोबोट के द्वारा उठाये गए इस कदम के बाद से अधिकारी हैरान हैं और इस पर जांच कर रहे हैं।
इससे तो साफ़ ज़ाहिर होता है की काम का दबाव केवल आम इंसानों पर नहीं बल्कि अब रोबोट पर भी होने लगा है। बढ़ते काम की वजह से उन्हें भी तकलीफ हो सकती है और इसको लेकर वह ख़ुदकुशी भी कर सकते हैं। बीते 26 जून को दक्षिण कोरिया की गुम सिटी कॉउन्सिल ने इस बाबत जानकारी दी की उनके प्रमुख प्रशासनिक रोबोट की मौत हो गई है। जिसका नाम साइबॉर्ग बताया जा रहा है। काम से परेशान होकर साइबॉर्ग ने सीढ़ियों से कूदकर खुद को नष्ट कर लिया।
साइबॉर्ग रोबोट सिटी कॉउन्सिल में वरिष्ठ नगर निगम अधिकारी के रूप में कार्यरत था और नगर परिषद् भी इस बात को स्वीकार कर रहा है की उसने आत्महत्या की है। गुम सिटी के अधिकारियों के अनुसार अवसाद में चल रहे रोबोट की मौत का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उसके नष्ट शरीर के टुकड़े एकत्र कर कंपनी ने उसका विश्लेषण शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रोबोट को कैलिफ़ोर्निया स्थित रुट स्टार्टअप बियर रोबोटिक्स के द्वारा बनाया गया था। यह पहला ऐसा रोबोट था जो नगर परिषद् अधिकारी के रूप में काम कर रहा था। एक अधिकारी ने बताया की यह दैनिक दस्तावेज वितरण, शहर के प्रचार और सुचना देने का काम किया करता था। इसके साथ ही उसके पास सिविल सेवा अधिकारी नामक परिचय पत्र भी था। अधिकारियों के अनुसार यह रोबोट बहुत ही मेहनती और काम करने वाला था। हालांकि इस रोबोट की मौत के बाद अभी कोई दुसरा रोबोट लाने पर विचार नहीं किया गया है।
दक्षिण कोरिया एक ऐसा देश है जहां रोबोट और उससे संबंधित तकनीकों को बहुत तेज़ी से अपनाया जा रहा है। लगभग हर तरह के कामों में उनका इस्तेमाल किया जा रहा है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ रोबोटिक्स के अनुसार साउथ कोरिया एक मात्र ऐसा देश हैं जहां सबसे ज़्यादा रोबोट इस्तेमाल किये जाते हैं।
Image Courtesy-Google