Home National ‘लालू-नीतीश में क्या है फर्क, सैलून वाले ने बताया’ – प्रशांत किशोर

‘लालू-नीतीश में क्या है फर्क, सैलून वाले ने बताया’ – प्रशांत किशोर

38
0

जन सुराज पार्टी के मुखिया और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार सरकार पर खूब तंज कस्ते दिखाई देते हैं। बीते दिनों उनकी पार्टी हैंडल से सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट भी जारी किया गया जिसमे वह राजद पार्टी के ऊपर निशाना साधते दिखे। हालिया एक जनसभा में प्रशांत किशोर ने जनता को संबोधित करते हुए बताया की लालू और नीतीश के राज में क्या फर्क है। प्रशांत किशोर ने रामनगर के एक सैलून वाले की बात बताते हुए कहा की नीतीश और लालू के सरकार में कोई विशेष अंतर नहीं है।

प्रशांत किशोर ने बताया की उन्होंने खुद सैलून वाले से जानने के लिए पूछा की नीतीश और लालू सरकार में आपको क्या अंतर दिखाई देता है? इसपर सैलून वाले ने कहा की भैया हम तो सैलून चलाने वाले नाई हैं तो अपनी भाषा में आपको बताएंगे। दोनों के राज में जनता का पूरा हजामत बन रहा है। लालू जी के राज में अपराधी हजामत बनाया करता था और अभी नीतीश जी के राज में अधिकारी हजामत बना रहे हैं। लालू जी के राज में अपराधी रात में लूटपाट किया करता था और नीतीश जी के राज में अधिकारी कलम के जोर पर दिन में ही लूटमार करने में लगे हैं।

आगे सैलून वाले की बात बताते हुए प्रशांत किशोर ने कहा की लालू जी के राज में अपराधी सरकार से नहीं डरता था। वहीं नीतीश जी के राज में अधिकारी भी किसी से नहीं डर रहे हैं। यह बात प्रशांत किशोर ने अपनी जनसभा में बताते हुए कही और इसकी वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल में डाली। गौरतलब है की बीते दिनों उन्होंने बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए जन सुराज पार्टी से डरने की बात कही थी।

बीते दिनों हमने एक रिपोर्ट इस पर डाली थी जिसमे बताया गया था की राष्ट्रीय जनता दल ने अपने कार्यकर्ताओ और नेताओं के नाम एक पत्र लिखा था जिसमे ये कहा गया था की उनकी पार्टी के सदस्य ‘जन सुराज’ के सदस्य बन रहे हैं जो चिंता का विषय है। राजद के पत्र में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को बीजेपी की ‘बी’ टीम बताया था। इसको लेकर जन सुराज पार्टी ने राजद को घबराने वाली पार्टी बताया था। गौरतलब है की इस बार के होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी ने सरकार बनाने का दावा किया है।

2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र ही प्रशांत किशोर लगातार जनसभाओं में हिस्सा ले रहे हैं और लालू-नीतीश पर ज़ुबानी हमले कर रहे हैं। अब देखना है की इस बार बिहार में बदलाव की बयार चलती है या वापस नीतीश या लालू की पार्टी ही सत्ता में आती है। प्रशांत किशोर की चुनावी रणनीति अपनी पार्टी के लिए कितनी सफल साबित होती है ये देखना बहुत रोचक होगा?

Image Source – Google

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here