हालिया एक यूट्यूब पॉडकास्ट के दौरान क्रिकेटर अमित मिश्रा ने विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी को लेकर ऐसा खुलासा कर दिया जसकी चर्चा आज हर कोई कर रहा है। अमित मिश्रा ने पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू में विराट कोहली को लेकर कहा की नाम और शोहरत मिलने के कारण विराट कोहली बदल गए। उनके इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी। हालांकि अमित मिश्रा के लिए यह बस एक बात थी जो उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कही लेकिन यह बात अब कितना आगे जाएगी यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा।
अमित मिश्रा ने पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू के दौरान क्रिकेट और खिलाड़ियों से संबंधित सभी बातें की। आपको बता दे की अमित मिश्रा भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलर के रूप में खेल चुके है और आईपीएल में वह ‘लखनऊ सुपर जायंट्स’ की तरफ से खेलते है। अमित मिश्रा ने गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई बहस के बाद की बात बताते हुए कह रहे थे की जब गौतम गंभीर और विराट आमने-सामने आये तो विराट ने गौतम के पास जाकर बात नहीं की लेकिन गौतम गंभीर ने बड़ा दिल रखते हुए विराट से जाकर हाल-चाल जाना। विराट कोहली के बारे में बताते हुए अमित मिश्रा कहते है की रोहित शर्म और विराट कोहली ने आस-पास ही इंडियन क्रिकेट ज्वाइन किया और भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतर ओपनर बने लेकिन समय के साथ रोहित शर्मा के व्यवहार में कोई विशेष बदलाव देखने को नहीं मिला। वह आज भी उनसे मिलते है, उसी तरह से बात करते है जैसे पहले दिन से की थी। यह रोहित शर्मा की खासियत है और सबसे अलग बनाता है।
वहीं विराट कोहली को लेकर अमित मिश्रा ने कहा की समय के साथ विराट के टोन और व्यवहार में बहुत बदलाव देखने को मिला है। अमित ने कहा की उन दोनों ने लगभग बात करनी अब बंद ही कर दी है। क्योंकि लोगों को ऐसा लगता है की जब आपके पास नाम और शोहरत मिल जाता है तो लोग आपके पास किसी ख़ास मकसद के लिए ही आते है। लेकिन मैं उनमे से नहीं था। अमित मिश्रा कहते है की वह विराट कोहली को तब से जानते है जब वह 14 साल का था और उसे हर रात पिज़्ज़ा चाहिए थी। लेकिन जिस चीकू को मैं जानता था, उस चीकू और आज के कप्तान में बहुत अंतर आ चुका है।
अमित मिश्रा के द्वारा विराट कोहली को लेकर उनके कहे गए वाक्य के बाद सोशल मीडिया पर इस बारे में बात होने लगी है की क्या वाकई में विराट के अंदर अहम् आ गया है या फिर वह अपने से कम शोहरत पाने वाले इंसान के साथ सहज नहीं हो पाते? हालांकि विराट कोहली ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है लेकिन ऐसी उम्मीद की जा सकती है की किसी पब्लिक फोरम में आज या फिर कल, उनका जवाब ज़रूर मिलेगा।
Image Source – Google