इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है जिसमे शहीद कैप्टेन अंशुमन सिंह की पत्नी अपने पति के बारे में बताती दिख रही है। यह वीडियो बहुत ही मार्मिक है जिसमे वह पहली मुलाक़ात से लेकर शादी और उनके शहीद होने की खबर तक सुनाती हैं जो लोगों को इमोशनल बना देता है। अब तक यह वीडियो बहुत सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिनमे फ़िल्मी सितारों से लेकर मीडिया जगत के लोग शामिल हैं।
कैप्टेन अंशुमन सिंह भारतीय सेना में एक चिकित्सा अधिकारी के रूप में तैनात थे। बीते साल 2023 में 19 जुलाई के दिन सियाचिन में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना हुई थी जिसमे वह शहीद हो गए थे। कैप्टन सिंह पंजाब रेजिमेंट की 26वीं बटालियन में थे। शहीद कैप्टेन अंशुमन सिंह को मरणोपरांत ‘कीर्ति चक्र’ प्रदान किया गया जिसे उनकी पत्नी स्मृति और उनकी मां ने प्राप्त किया। इसी दौरान शहीद कैप्टेन की पत्नी ने अपने और अंशुमन की ज़िन्दगी के बारे में कुछ बातें साझा की जिसे सुनकर सभी की आँखें नम हो गई।
पहली नज़र में हुआ था प्यार और फिर लंबा इंतज़ार
शहीद कैप्टेन की पत्नी स्मृति ने पहली मुलाक़ात के बारे में बताते हुए कहा की वह दोनों कॉलेज के फर्स्ट ईयर में मिले थे और उन्हें पहली नज़र में ही प्यार हो गया था। उसी के एक महीने बाद वह एएफएमसी में चयनित हो गए और उसके बाद वह मेडिकल कॉलेज में चुने गए। वह बहुत होनहार थे। एक महीने की रिलेशनशिप के बाद इनके रिश्ते में 8 साल का लंबा इंतज़ार आ गया। उसके बाद इन दोनों ने शादी करने की ठानी और इन्होने शादी भी कर ली। बदकिस्मती से शादी के 2 महीने बाद ही इनकी पोस्टिंग सियाचिन में हो गई। फ़ोन पर अक्सर दोनों पति-पत्नी अपने आने वाले 50 साल में होने वाली चीज़ों के बारे में बात करते थे, जिनमे बच्चे, घर, परिवार की बातें होती थी। 19 जुलाई को इन्हे एक फ़ोन आता है जिसमे कैप्टेन अंशुमन की मृत्यु होने की बात कही जाती है।
शहीद कैप्टेन अंशुमन ने कहा था की वह सीने पर पीतल खा लेंगे लेकिन साधारण मौत नहीं मरेंगे। देश और देश के अंदर रहने वाले सभी परिवारों की सेवा के लिए उन्होंने अपनी जान दे दी। अपने आखरी शब्दों में शहीद कैप्टेन की पत्नी का गला भर आता है जिसमे वह कहती है की शहीद कैप्टेन अंशुमान एक हीरो हैं। ज़ाहिर तौर पर वह एक हीरो हैं और इसलिए उन्हें ‘कीर्ति चक्र’ से सम्मानित भी किया गया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं और सभी देशवासी उन पर गर्व करते हैं।
Image Source – Google