Home National वादे के अनुसार किरोड़ी लाल मीना ने दिया इस्तीफा

वादे के अनुसार किरोड़ी लाल मीना ने दिया इस्तीफा

45
0

राजस्थान लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन न होने को लेकर बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीना ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने चुनाव से पहले ये वादा किया था की अगर बीजेपी उनके क्षेत्र में हारती है तो वह इस्तीफा दे देंगे। इसी बात को लेकर उन्होंने X पर एक पोस्ट भी किया जिसमे लिखा, “रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाये पर वचन ना जाई ।” बीते बुधवार को राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने राजस्थान कैबिनेट को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

इस्तीफा देने के बाद किरोड़ी लाल मीना ने कहा की 10 – 12 साल सक्रिय रूप से काम करने के बाद भी वह अपने क्षेत्र से पार्टी को जीत नहीं दिलवा सके। हाई कमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया है और वहाँ जाकर ये अपने उच्च नेताओं को समझाने का प्रयास करेंगे की जो वादा उन्होंने किया था वह निभाया है। उन्होंने आगे कहा की पार्टी के हार पर उनका इस्तीफा देना नैतिक ज़िम्मेदारी है। हालांकि वह मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से भी मिल चुके हैं लेकिन उन्होंने आधिकारिक रूप से उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया है। किरोड़ी मीना ने आगे कहा की ना तो उन्हें कोई शिकायत है और ना ही किसी पोस्ट की आकांक्षा है। चाहे वो राज्य स्तर पर हो या पार्टी स्तर पर।

हालिया लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर किरोड़ी मीना आश्वस्त थे। इसी कारण उन्होंने अपनी पार्टी से वादा भी किया था। मीना के अनुसार अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव में 7 में से किसी भी एक सीट पर हारती है तो वह इस्तीफा देंगे। यह 7 सीटें उन्ही की ज़िम्मेदारी थी जिसके उनके पैतृक जगह “दौसा” भी आता था। चुनाव के नतीजे आने के बाद उन 7 सीटों में से कुछ सीट बीजेपी हार जाती है जिसको लेकर किरोड़ी लाल मीना ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है। गौरतलब है की उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है।

किरोड़ी लाल मीना जी ने अपने वादे के अनुसार मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और उनकी बात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी हुई है। ऐसी जानकारी मिल रही है की 10 दिनों के बाद पार्टी हाई कमान ने उन्हें फिर दिल्ली बुलाया है। अब देखना है की उनका इस्तीफा स्वीकार होता है या नहीं और अगर होता है तो आगे कौन सी ज़िम्मेदारी उन्हें पार्टी के शीर्ष नेता देते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here