Home National अयोध्या पर फ़र्ज़ी वीडियो को लेकर पुलिस की कार्रवाई

अयोध्या पर फ़र्ज़ी वीडियो को लेकर पुलिस की कार्रवाई

44
0

अयोध्या को लेकर फ़र्ज़ी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित किये जा रहे हैं जिसको लेकर कई लोगों ने शिकायत की है। जिसके बाद अयोध्या पुलिस ने सोशल मीडिया X पुलिस अधीक्षक की एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी है। गौरतलब है की सोशल मीडिया के माध्यम से अयोध्या के रामपथ की एक भ्रामक वीडियो और तस्वीर प्रसारित की जा रही है। पोस्ट में ऐसा बताया जा रहा है की यह रोड अयोध्या का रामपथ है जहां रोड की स्थिति बहुत ही दयनीय है और आते-जाते लोगो को इससे परेशानी हो रही है।

शेयर की गई भ्रामक वीडियो में देखा जा सकता है की सड़क के बीच में एक बड़ा गड्ढा है और आते-जाते लोग उस गड्ढे के कारण हादसे का शिकार हो रहे हैं। इस तरह की वीडियो बड़ी मात्रा में सोशल मीडिया पर शेयर की गई है जिसके बाद कई लोगों ने इस तरह की भ्रामक वीडियो को लेकर शिकायत की है और इसे झूठ बताया है।

ब्राज़ील की वीडियो को अयोध्या का बता रहे

अयोध्या के रामपथ के नाम पर शेयर की गई वीडियो की सचाई बाहर आ चुकी है और ऐसा दावा किया जा रहा है की यह वीडियो ब्राज़ील का है। जबकि दूसरी तरह इसे अयोध्या के नाम पर प्रसारित करके सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है की कुछ दिनों पहले ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी जिसमे ये दावा किया जा रहा था की ये अटल सेतु की तस्वीर है जिसमे रोड के अंदर दरारें पड़ गई थी। वहीं पीएम मोदी ने ही उस अटल सेतु का उद्घाटन किया था। इसलिए केंद्र सरकार को टारगेट करते हुए वह तस्वीर खूब वायरल हुई थी। इस तरह के पोस्ट सामने आने के बाद में जाकर लोगों को मालुम हुआ की सड़क पर पड़ी हुई दरारें अटल सेतु की नहीं बल्कि उससे काफी आगे जाने वाली सड़क की हैं।

अयोध्या पुलिस ने की कार्रवाई

अयोध्या पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया X पर शेयर की गई वीडियो में पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह ने बताया की जो वीडियो अयोध्या की बताई जा रही है वह फ़र्ज़ी है और इसके संबंध में पुलिस ने अब तक 2 लोगों पर कार्रवाई की है। जिसपर अभी आगे की कार्रवाई चल रही है। अयोध्या पर शेयर की जाने वाली फ़र्ज़ी वीडियो पर कार्रवाई को देखते हुए ऐसी उम्मीद है की किसी भी तरह की फ़र्ज़ी वीडियो शेयर और प्रसारित करने से पहले लोग जाने की सच्चाई क्या है और इसके क्या नतीजे हो सकते हैं?

Image Source – Google

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here