ब्लॉगर और यूट्यूबर ध्रुव राठी के नाम से एक पैरोडी अकाउंट सोशल मीडिया पर चलाई जाती है और उसी अकाउंट से सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर माफ़ी मांगी है। उसने लिखा है की महाराष्ट्र साइबर क्राइम सेल से निर्देश मिलने के बाद उसने अपने सारे ट्वीट को डिलीट कर दिया है जो अंजनी बिरला के खिलाफ लिखा था। उसने माफ़ी मांगते हुए लिखा की फैक्ट्स को लेकर अनजान होने के कारण और दूसरों के द्वारा किये हुए ट्वीट को कॉपी पेस्ट करने के कारण उसने जानकारी शेयर की थी। गौरतलब है की लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला को लेकर ध्रुव राठी पैरोडी ने फ़र्ज़ी और भ्रामक जानकारी फैलाई थी। उसने कहा था की अंजलि बिरला ने यूपीएससी की परीक्षा दिए बिना एग्जाम पास कर लिया था।
इसी को लेकर ध्रुव राठी पैरोडी के अकाउंट पर मानहानि, भड़काने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना आदि धाराओं में मामला दर्ज किया है। जिसके बाद ध्रुव राठी पैरोडी ने इसको लेकर माफ़ी मांगते हुए और अंजलि बिरला को लेकर अपने द्वारा किये गए ट्वीट को डिलीट करते हुए पोस्ट किया था। गौरतलब है की ध्रुव राठी एक यूट्यूबर है जो सामाजिक और राजनितिक विषयों पर वीडियो बनाता है और उसमे अक्सर सरकार और प्रशासन पर कटाक्ष करता है। यूट्यूब पर इसके 23 मिलियन से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर है। इसकी वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग देखते है।
हालिया लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने चुनावी दौरे के दौरान इसकी वीडियो बड़ी स्क्रीन पर लगाते हुए लोगों को दिखाई थी। ध्रुव राठी अपने चैनल पर सामाजिक मुद्दों, राजनितिक मुद्दों और सामान्य जानकारी से संबंधित वीडियो बनाता है। इसके अलावा यह अक्सर पीएम मोदी और बीजेपी सरकार की तुलना फासिस्ट सरकार से करता है। जिसके कारण इसके चाहने वालों के साथ – साथ इसके नफरत करने वाले भी है। ऐसी जानकारी है की यह भारत में नहीं बल्कि जर्मनी में रहता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इसने अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर की थी और जानकारी दी थी की यह बहुत जल्दी पापा बनने वाला है।
खुद को ध्रुव राठी का फैन बताने वाला वह व्यक्ति जो ध्रुव राठी पैरोडी के नाम से सोशल मीडिया X पर अकाउंट चलाता है और अक्सर सरकार और उनसे संबंधित नेताओं को टारगेट करता है। भ्रामक खबरें फैलाने के आरोप में ऐसे ही कितने सोशल मीडिया में बैठे लोग हैं जिनपर केस दर्ज हो चुका है।