टी 20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वापस लौट आई है। इसी क्रम में खिलाड़ियों और जीते हुए विश्व कप के साथ विजय जुलुस लेकर मरीन ड्राइव के रास्ते होते हुए भारतीय खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगे। इसी ऐतिहासिक लम्हे को देखने के लिए लाखों क्रिकेट प्रेमी मरीन ड्राइव के पास जमा हो गए हैं। किसी ने अपने हाथो में तिरंगा ले रखा है तो कोई अपने बच्चों के साथ वहाँ पहुँच इस ख़ुशी में शामिल होने आये हैं।
इसी को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है की किसी भी तरह की यातायात व्यवस्था और परेशानी वहाँ मौजूद क्रिकेट प्रेमियों को नहीं होनी चाहिए। मुंबई पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी व्यवस्था कर ली है और बहुत ही जल्द भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कप के साथ वहाँ से गुजरने वाले है। गौरतलब है की 2011 के बाद लगभग 13 सालों का अंतराल हुआ और भारत फिर से एक बार विश्व विजेता बन चुका है। यही कारण है की क्रिकेट प्रेमी इस मौके को अपने हाथ से वापस जाने देना नहीं चाहते और इसके साक्षी बनना चाहते हैं।
पिछले साल 2023 में भारत एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विश्व कप श्रृंखला में पहुँच कर हार गया था। इसी की वजह से सारे क्रिकेट प्रेमी निराश भी हुए थे लेकिन इस साल उनकी इस जीत ने लोगों में एक अलग ख़ुशी जगा दी है। बारबाडोस से भारत लौटने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की। जहां कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा सहित सभी भारतीय खिलाड़ी मौजूद थे। उन्होंने विश्व कप और प्रधानमंत्री मोदी के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
वानखेड़े में लगा है विजेताओं के लिए स्टेज
भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप फतह के बाद उनका स्वागत और सम्मान करने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्टेज तैयार किया गया है। इस दौरान बड़ी मात्रा में क्रिकेट प्रेमी इस पल का साक्षी बनेगें और पिछले साल की हार को भुलाते हुए इस जीत का जश्न मनाएंगे। गौरतलब है की बीते 29 जून को बारबाडोस में हुए टी 20 फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया था और इसी के साथ भारत ने 2007 के बाद दुसरा टी 20 विश्व कप जीता था।