Home Internationals क्या डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद पर ही गोली चलवाई थी?

क्या डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद पर ही गोली चलवाई थी?

30
0

बीते दिनों पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ऊपर जानलेवा हमला हुआ। स्नाइपर के द्वारा मारी गई गोली बड़े ही भाग्य से उनके कान को छूते हुए निकल गई। यह बहुत ज़्यादा करीबी मामला था, मात्र कुछ इंच की दुरी में ही उनकी मौत निश्चित थी लेकिन सौभाग्य से उनकी जान बच गई। लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई। कई लोगों, खासकर उनके विरोधियों का मानना है की उन्होंने खुद पर ही गोली चलवाई ताकि सिम्पथी वोट उन्हें मिले। लोग इस बारे में बात करना शुरू कर चुके है की ट्रम्प ने खुद पर ही हमला करवाया।

बीते दिनों पेंसिल्वेनिया में अपनी चुनावी सभा के दौरान जो वीडियो आई, उसे देखकर ये कहना की उन्होंने खुद के ऊपर गोली चलवाई, गलत होगा। अगर आपने वह वीडियो देखी होगी तो आप देख सकते है की किस तरह से लाइव टेलीविज़न पर उनका भाषण चल रहा था और उसी दौरान गोली चली। गोली चलने के साथ ही वह नीचे झुके और जब दुबारा उठे तो उनके कान से खून निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। गोली सीधा उनके कान से होकर निकली थी। ऐसे में यह कहना की उन्होंने खुद ही गोली चलवाई थी, उनके साथ नाइंसाफी कही जाएगी।

उनपर गोली चलने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए इस कृत्य को गलत ठहराया है। वहीं भूतपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी ट्रम्प को सहानुभूति देते हुए ट्वीट किया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रम्प को ट्वीटर पर टैग करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना है। और भी लोगों ने ट्रम्प के ऊपर हुए हमले की निंदा करते हुए उनकी सलामती की कामना की है। ऐसे में एक अलग नैरेटिव चलाना कोई बड़ी बात नहीं है। गौरतलब है की डोनाल्ड ट्रम्प को मुस्लिम विरोधी माना जाता है और ऐसे में उनके खिलाफ इस तरह का नैरेटिव चलाना कोई बड़ी बात नहीं है।

ट्रम्प के ऊपर हमला करने वाला आरोपी उसी वक़्त ढेर कर दिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह 20 साल का नौजवान लड़का था जिसने गोली चलाई। गोली चलाने के तुरंत बाद ही ट्रम्प की सिक्योरिटी में तैनात स्नाइपर टीम ने उसे मौके पर ही ढेर कर दिया।

Image Source – Google

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here