अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी समारोह में गांधी परिवार से कोई भी नहीं होगा शामिल। ऐसी खबर आ रही है की सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर से कोई भी इस शादी में शामिल नहीं होगा। इसके अलावा ऐसी खबर भी आ रही है की शादी समारोह के बाद सोनिया गांधी नए जोड़े को शुभकामनाएं दे सकती है। हालांकि अभी इस खबर पर मुहर नहीं लगी है। गौरतलब है की राहुल गांधी और सोनिया गांधी अक्सर मोदी सरकार के ऊपर अंबानी-अडानी का नाम लेकर आरोप लगाते रहते है। ऐसे में उनका इस शादी समारोह में शामिल न होना एक अच्छा उपाय है।
बीते 4 जुलाई को मुकेश अंबानी ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर सोनिया गांधी को 10 जनपथ पहुँच कर निमंत्रण दिया था। ऐसा अंदाज़ा था की सोनिया और राहुल गांधी इस शादी समारोह में शिरकत करेंगे। लेकिन अभी की जो खबरें आ रही है उससे ये साफ़ हो गया है की गांधी परिवार इस शादी समारोह में शामिल नहीं होगा। अनंत-राधिका की शादी को लेकर अभी तक सोनिया गांधी या राहुल गांधी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
लालू परिवार सहित सभी विरोधी पहुंचे अंबानी के घर
पीएम मोदी और बीजेपी को अक्सर अंबानी-अडानी का नाम लेकर खड़ी-खोटी सुनाने वाले विपक्ष के नेता आज उसी अंबानी के बेटे की शादी में शिरकत करते दिखाई दिए। बीते दिनों लालू परिवार मुंबई पहुंचा, उनके साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव दिखाई दिए। उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी अपनी बेटी के साथ इस समारोह में शामिल हुए। इसके अलावा शिवसेना पार्टी से ठाकरे परिवार भी इस शादी समारोह में शामिल हुआ। गौरतलब है की उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसमे वह नाचते हुए दिखाई दे रहे थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने बीते दिनों मुंबई के लिए रवाना हुई थी। जहां वह ठाकरे परिवार से भी मिली।
इन सबके अलावा मनोरंजन क्षेत्र और खेल जगत के सितारे भी वहाँ मौजूद दिखे जिनमे महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, सलमान खान, अनिल कपूर, रितेश देशमुख सहित अनेको सितारे मौजूद थे। ऐसी तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है जिसमे फ़िल्मी सितारों के साथ खेल जगत के सितारे भी ठुमके लगा रहे है। ज़ाहिर है देश और दुनिया के अमीर घरानो में एक अंबानी परिवार के बेटे की शादी में शामिल होने का मौक़ा भला कौन छोड़ेगा?
Image Source – Google