Home Sports Smriti Mandhana ने की Virat Kohli की बराबरी, धड़ाधड़ बनाये रिकॉर्ड IND...

Smriti Mandhana ने की Virat Kohli की बराबरी, धड़ाधड़ बनाये रिकॉर्ड IND W Vs SA W

62
0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। गौरतलब है की भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज चल रही है जिसके दूसरे मैच के दौरान स्मृति मंधाना ने बेमिसाल शतक जड़ते हुए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। 3 मैचों की इस सीरीज में स्मृति ने पहले भी शतक जड़ा था और आज दूसरे वनडे में भी उन्होंने शतक बनाना कर दिग्गज महिला खिलाड़ियों की बराबरी कर ली। मिताली राज के साथ अन्य 5 दिग्गज महिला क्रिकेटर के साथ ही उन्होंने खुद को संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ियों में शामिल कर लिया।

गौरतलब है की स्मृति मंधाना का यह सातवां वनडे शतक था और मिताली राज के भी इतने ही शतकों का रिकॉर्ड है। जबकि महिला खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग के नाम 15 शतकों का रिकॉर्ड है जो महिला क्रिकेटरों में सबसे ज़्यादा है। मौजूदा समय में स्मृति मंधाना की उम्र 27 साल है और ऐसे में ये आकलन लगाए जा रहे हैं की यह आने वाले समय में ज़्यादा शतक लगा कर रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।

विराट कोहली की कर ली बराबरी

एक ही सीरीज में लगातार 2 शतक लगाकर स्मृति ने विराट कोहली की बराबरी कर ली है। दूसरी तरफ वनडे मैच में भारत की तरफ से ज़्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ियों में स्मृति शामिल हो गयी है। इसके अलावा भी उन्होंने कई रिकॉर्ड इस मैच में बनाये हैं जो इनके प्रदर्शन को बेहतर दर्शाते हैं।

घरेलु धरती पर महिला क्रिकेट वनडे में स्मृति ने भारत की तरफ से सर्वोच्च रन बनाये हैं और आज के मैच में उन्होंने 136 रन बनाते हुए रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इसके अलावा यह पहली बार हुआ है जब अपने घर की धरती पर खेलते हुए भारतीय महिला टीम ने सर्वाधिक 300 रनों का आंकड़ा पार किया है। इस मैच में स्मृति मंधाना ने 136 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 103 रनों की पारी खेलते हुए बड़ा स्कोर बनाया है।

स्मृति मंधाना एक ही सीरीज के दो वनडे में लगातार दो शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गयी है। दूसरी तरफ लगातार दूसरी बार शतक जड़ने वाली वह पहली महिला एशियाई क्रिकेटर बन गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here