लोकसभा चुनाव में वाराणसी से लगातार तीसरी बार सांसद चुने जाने के बाद पीएम मोदी पहली बार काशी पहुंचे। पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में किसानों और अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए आभार प्रकट किया। हमने ऐसा पहले भी देखा है की पीएम मोदी अक्सर जिस जगह भी किसी कार्यक्रम में जाते हैं वहाँ वह क्षेत्रीय भाषा में लोगों से संवाद करना पसंद करते हैं और जीत के बाद बनारस के पहले दौरे में भी उन्होंने कुछ इसी अंदाज़ में लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा की चुनाव जीतने के बाद वह पहली बार बनारस आये हैं और काशी की जनता को प्रणाम करते हैं। काशी के लोगों की वजह से वह धन्य हो गए। माँ गंगा ने जैसे उन्हें गोद लिया हो और वह यही के हो कर रह गए हैं।
पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में किसान भाइयों को ध्यान में रखते हुए कहते हैं की उनकी सरकार किसान भाई – बहनो के जीवन को आसान बनाने में लगी है। वहीँ काशी की पवित्र भूमि से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं क़िस्त जारी करने पर पीएम मोदी ने बताया की उन्हें गर्व की अनुभूति होती है।
ये बहुत बड़ी जीत है – मोदी
जीत के बाद बनारस के अपने पहले दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में लगातार तीसरी बार विजय होने को लेकर जनता का आभार व्यक्त किया और उन्होंने इसे बहुत बड़ी जीत बताया। पीएम मोदी ने कहा की बनारस की जनता का ये विश्वास ही उनकी बड़ी पूंजी है। जनता का ये विश्वास देश को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए एक प्रेरणा देने का काम करता है। पीएम मोदी ने आगे कहा की वह दिन रात ऐसे ही मेहनत करेंगे और उनके सपनो और संकल्पों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
महिला किसानों को भी मिल रहा प्रोत्साहन
पीएम मोदी ने कृषि सखी को बढ़ावा देने को लेकर भी आम जन को सम्बोधित करते हुए बताया। उन्होंने अपने भाषण में कहा की आज 3 करोड़ बहनो को लखपति बनाने की तरफ भी बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। कृषि सखी के रूप में उनकी सरकार ने अब तक 30 हजार सहायता समूहों को प्रमाण पत्र दे दिए हैं। वर्त्तमान में ये योजना अभी सिर्फ 12 राज्यों तक ही सीमित है और आने वाले समय में इसे पुरे देश से जोड़ा जाएगा। वहीँ काशी पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा की पिछले 10 सालों में काशी के किसानों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने पुरे मन से काम किया है।