Home National ब्रिटेन के अमीर ‘हिंदुजा परिवार’ को कोर्ट ने दी 4 साल की...

ब्रिटेन के अमीर ‘हिंदुजा परिवार’ को कोर्ट ने दी 4 साल की सज़ा, नौकरों के उत्पीड़न का आरोप

62
0

ब्रिटेन के जाने-माने रईस परिवारों में से एक ‘हिंदुजा परिवार’ को स्विट्ज़रलैंड की अदालत ने 4 साल की सज़ा सुनाई है। हालांकि अदालत के इस फैसले के बाद हिंदुजा परिवार ने ऊपरी अदालत में इस फैसले के खिलाफ अपील दायर की है। इस फैसले के बाद से हिंदुजा परिवार सदमे में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदुजा परिवार पर ये आरोप है की उन्होंने अपने घर में काम करने वाले नौकरों का शोषण किया है। वह अपने कर्मचारियों के पासपोर्ट को ज़ब्त कर लेते थे और उसके साथ ही स्विस फ्रैंक में वेतन देने की बजाये भारतीय रुपये में उसका भुगतान करते थे। उसके साथ ही उन्हें विला से बाहर जाने पर भी मनाही थी। वे अपने कर्मचारियों को लम्बे समय तक परेशानी में अपने मन मर्ज़ी के मुताबिक़ काम करने के लिए मजबूर करते थे।

बीते शुक्रवार को स्विट्ज़रलैंड की एक अदालत ने हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों को कर्मचारियों का शोषण करने के मामले में चार से साढ़े चार साल तक की सज़ा सुनाई है। हिंदुजा परिवार के प्रकाश हिंदुजा और उनकी पत्नी, बेटे और उनकी बहु पर कर्मचारियों का शोषण करने और अनाधिकृत रोज़गार देने के मामले में दोषी पाया है।

मानव तस्करी का भी लगा है आरोप, अदालत ने ये मामला किया खारिज

हिंदुजा परिवार पर मानव तस्करी के भी आरोप लगे हैं। हालांकि उनके वकील ने इस मामले को लेकर जानकारी दी है की मानव तस्करी से जुड़ा मामला अदालत ने खारिज कर दिया है। कर्मचारियों के शोषण को लेकर मिली सज़ा पर वो ऊपरी अदालत में अपील दायर करेंगे।

अपने बंगले पर कामगारों का शोषण, कम वेतन पर 18 घंटे तक काम कराना और किसी तरह की भी आज़ादी न देना इन बड़े लोगों की सोच को दर्शाता है। मीडिया के रिपोर्ट की माने तो हिंदुजा परिवार के सदस्यों ने स्विस क़ानून का उल्लंघन करते हुए तय न्यूनतम वेतन के दसवें हिस्से के बराबर वेतन कर्मचारियों को दिया है जो बहुत ही कम है। अगर साधारण शब्दों में समझने की कोशिश करें तो 18 घंटे काम करवाने के बाद उनकी न्यूनतम सैलरी लगभग 2800 (भारतीय रुपये में) होनी थी लेकिन उनको वेतन मात्रा 700 रुपये दिए जाते थे। वह भी 18 घंटे की ड्यूटी करने के बाद जो की भारत में भी कम है।

उसके साथ ही उन कर्मचारियों का भुगतान उसी देशों की करेंसी के अनुसार और वहाँ की न्यूनतम वेतन के अनुसार होना चाहिए था लेकिन उन्होंने उनका पूरा हिसाब भारतीय रुपये में बहुत ही न्यूनतम दर पर किया हुआ था। हालांकि कोर्ट से जिस तरह का फैसला आया है वो वाकई में उन कर्मचारियों के हित में है। अब देखना है की हिंदुजा परिवार ऊपरी अदालत में किस प्रकार खुद को बचाता है और ये मामला कितना लंबा चलता है। ऐसी जानकारी मिली है की अभी तक किसी भी सदस्य की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हिंदुजा समूह के पास कितनी संपत्ति है?

हिंदुजा ग्रुप ब्रिटेन के अमीर घरानो में से है जिनकी अब तक की कुल संपत्ति लगभग 37 अरब पाउंड की बताई जाती है। वहीं फोर्ब्स के 2023 में आये भारतीय अमीरों की सूचि में भी उनका सातवां स्थान है। जबकि साल 2022 में फोर्ब्स की दुनिया भर की अमीरों की सूचि में उनका स्थान 146 वां था। इतने संभ्रांत और अमीर परिवार होने के बावजूद भी वह इस मामले में फंसते दिखाई दे रहे हैं। इस तरह के फैसले आम जन के ऊपर न्याय पाने का विश्वास पैदा करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here