टी 20 विश्वकप में इस बार अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने सभी को अचंभित कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय मैच में इस तरह से ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को पटखनी दे देना और वो भी वर्ल्ड कप जैसी श्रृंखला में अफ़ग़ानिस्तान के लिए एक बड़ी उपलब्धि की तरह है। अफ़ग़ानिस्तान ने टी 20 विश्व कप के सुपर 8 मुकाबले में 21 रनो से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। रविवार को हुए इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 149 रनो का लक्ष्य रखा लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम दूसरे इनिंग में मात्रा 127 रनो पर ही ऑल आउट हो गई।
इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से गुलाब्दीन नायब ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से नविन उल हक़ ने भी 3 विकेट लेकर अपनी टीम को मज़बूती दी। कप्तान राशिद खान ने भी गेंदबाज़ी करते हुए एक विकेट झटके वहीं मोहम्मद नबी और ओमरजई ने 1-1 विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित्त कर दिया। ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी और मज़बूत टीम के लिए 149 रनों का स्कोर बहुत ज़्यादा दिखाई नहीं दे रहा था और पहले इनिंग के समाप्त होने तक सबको यही लग रहा था जैसे ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीत जाएगी लेकिन दूसरे इनिंग में अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबजाओं का बेहतरीन प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के मनसूबे पर पानी फेर गया।
लगातार 6 बार वनडे वर्ल्ड कप और एक बार टी 20 विश्व कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ इस मैच में ऐसा होगा ये उम्मीद किसी को नहीं थी। 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते-करते ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्रा 127 रनों पर सिमट गई। हालांकि इस मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता था लेकिन पहले बल्लेबाज़ी उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान की टीम को दी। पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 148 रन बनाये। अफ़ग़ानिस्तान के ओपनर गुरबाज ने 60 रन बनाये वहीं इब्राहिम जादरान ने 51 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को मज़बूती दी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके और एडम जम्पा ने भी 2 विकेट लिए लेकिन उसके बावजूद अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने पुरे 20 ओवर खेलकर 148 रन बटोरे।
चैंपियन टीम ने अफ़ग़ानिस्तान के सामने घुटने टेक दिए
6 बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन और एक बार टी 20 चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम अफ़ग़ानिस्तान से हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने 1987,1999, 2003, 2007, 2015, 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वहीं 2021 में वह टी 20 वर्ल्ड कप के भी चैंपियन रहे हैं।