अपनी आने वाली फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के प्रोमोशनं के दौरान अमिताभ बच्चन ने फिल्म के प्रोड्यूसर के पैर छूकर सबको हैरान कर दिया। सदी के महानायक कहे जाने वाली मंझे हुए अभिनेता जो स्वयं 81 साल के हैं और इतना अनुभव रखते हैं उसके बावजूद अपनी फिल्म के प्रोड्यूसर का सबके सामने पैर छूना ये उनकी महानता को दर्शाता है।
इंवेंट के दौरान अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ की पहली फिल्म टिकट के साथ मौजूद हुए थे और इस दौरान उन्होंने फिल्म के निर्माता अश्वनी दत्त के पैर छुए। अमिताभ ने अश्वनी दत्त के बारे में बताते हुए कहा, ” अपनी दो बेटियों के साथ यह वैजयंती फिल्म्स के मालिक हैं और आज तक मैंने इतना साधारण और विनम्र इंसान नहीं देखा है। यह ऐसे पहले व्यक्ति हैं जो सेट पर सबके पहले पहुँचते हैं, एयरपोर्ट पर आपको लेने के लिए खड़े होते हैं। ये हमेशा ये सुनिश्चित करते हैं की आपकी सुरक्षा सम्बन्धी कोई परेशानी तो नहीं है। इनके जैसा कोई नहीं सोचता है। “
उसके बाद बड़े ही आदर भाव के साथ अमिताभ बच्चन झुकते हैं और अश्विनी दत्त के पैर छूते हैं। मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया साइट X पर इस वीडियो को शेयर किया है। उसके साथ ही राम गोपाल वर्मा लिखते हैं, “यहां अमिताभ बच्चन द्वारा अश्विनी दत्त के लिए उपलब्धि की ऊपरी सीमा है। मुझे संदेह है कि एन टी रामा राव से लेकर नवीनतम युवा नायकों तक किसी ने ऐसा किया होगा और न ही मैंने अपने पूरे करियर में बिग बी को किसी अन्य निर्माता के साथ ऐसा करते देखा। यश दत्त गारू।”
कौन हैं अश्विनी दत्त?
साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में टॉलीवूड सिनेमा के अंदर ‘वैजयंती मूवीज’ सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस है। अश्विनी दत्त ने इसकी स्थापना सन 1974 में की थी। अश्विनी की तीन बेटियां है – स्वप्ना, प्रियंका और श्रावंथी। अश्विनी ने अपने पुरे करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम किया है और कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। उन्होंने एनटीआर, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर और राम चरण सहित कई बड़े कलाकारों के साथ भी काम किया है। साल 1990 में आई “Jagadeka Veerudu Athiloka Sundari” वैजयंती मूवीज की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में चिरंजीवी और श्रीदेवी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। व्यक्तिगत रूप में अश्विनी दत्त को भी ये फिल्म बहुत पसंद है।
इस फिल्म की पहली टिकट अमिताभ बच्चन को दी गयी है और उसके अलावा सह कलाकारों को भी फिल्म की टिकट दी गयी है। ‘कल्कि 2898 AD’ आने वाली 27 जून 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी। यह फिल्म हिंदी समेत अन्य भाषाओं में भी प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म के मुख्य कलाकार के रूप में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन हैं।